किसी भी फ़िल्म की पटकथा लिखने से पहले लेखक के दिमाग में एक धुंधली सी छवि होती है. जिसके इर्द-गिर्द वह अपने किरदारों को लिखता और बुनता है. एक बार जब वह पूरी कहानी लिख चुका होता है तो वह विभिन्न अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ-साथ निर्देशकों और निर्माताओं से सम्पर्क साधता है. कई जगह उसे लोग पसंद करते हैं तो कई जगह नहीं. मगर उसका संघर्ष और सफ़र कहीं रुकता नहीं है. “बजरंगी भाईजान” जो साल 2015 के सफलतम फ़िल्मों में से एक है और इसके मुख्य किरदार को सलमान ख़ान ने निभाया है. मगर सलमान से पहले यह कहानी ऐसे कई अभिनेताओं से होकर गुजरी थी. और उन्होंने इस फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया था. खैर ये तो हम सभी के लिए फायदे की ही बात थी कि हम सभी को सलमान फ़िर एक बार परदे पर देखने को मिले.
1. ऋतिक रोशन
इस फ़िल्म की प़़टकथा लिखने के बाद सबसे पहले राकेश रोशन और ऋतिक रोशन से सम्पर्क किया गया था. और राकेश रोशन इस फ़िल्म की पटकथा से इस कदर प्रभावित थे कि वे सारी प्लानिंग कर चुके थे, जिसमें ख़ुद ऋतिक मुख्य किरदार निभाते. मगर फ़िर बात कुछ जम नहीं पायी और विजयेन्द्र प्रसाद जो इस फ़िल्म के पटकथा लेखक थे ने कबीर ख़ान से सम्पर्क किया. और उसके बाद की सारी कहानी से तो आप भी वाकिफ़ होंगे.

2. अल्लु अर्जुन
दक्षिण भारतीय सिनेमा के इस मशहूर सितारे को भी यह फ़िल्म ऑफर की गई थी. मगर उनकी पूर्व व्यस्तताओं के चलते उन्होंने इसे मना कर दिया.

3. पुनीथ राजकुमार
पुनीथ कन्नड़ सिनेमा के जगमगाते सितारे हैं. जो ऐक्टिंग के अलावा सिंगिंग भी कर लेते हैं. साथ ही वे टी.वी प्रेजेंटर भी हैं. मगर अफ़सोस कि उन्होंने यह फ़िल्म ठुकराई और हम इन सारे चीज़ों से एक साथ वंचित रह गए.

4. रजनीकांत
जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. मगर अब यह तो सर रजनीकांत ही जानते होंगे कि उन्होंने क्या सोच कर इस किरदार को ठुकरा दिया. मगर इसके बाद शायद सबसे ख़ुश इंसान अब सलमान ही हो सकते हैं. हैं कि नहीं?

5. आमिर ख़ान
आमिर इस फ़िल्म में किरदार निभाने के लिए दिल से इच्छुक थे, मगर उनकी पूर्व व्यस्तता और तारीखों ने उन्हें इस बात की इजाज़त नहीं दी. और इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग पर वे आंसू पछतावे के ही थे. अब हम तो यही कहेंगे.

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें