Hindi website for useful information

DuniaWale.com is an Hindi website. this gonna help all Hindi people,

  • online hindi article writing jobs
  • मुख्यपृष्ठ

आज रक्षाबंधन मनाइये, भाई-बहन के इन खट्टे-मीठे किस्सों के साथ

प्रस्तुतकर्ता preity in: azab gazab

भाई-बहन का रिश्ता हमारी हथेलियों की लकीरों में लिखा हुआ आता है. मतलब ये कि हम अपना भाई या बहन खुद नहीं चुनते, बस किस्मत की बात होती है. इसीलिए, हर किसी का अनुभव भी अलग होता है. कुछ भाई-बहनों के बीच बहुत प्यार होता है तो कुछ में बहुत तकरार होती है. तो हम ने भी कुछ लोगों से अपने किस्से बयां करने को कहा. तो पढ़िए, नोक-झोंक, प्यार, हंसी और ख़ुशी के बंधन से सजी, कुछ ऐसी ही कहानियां.

1. राज

मुझे याद है कि हमारे स्कूल में कई मारवाड़ी लड़के पढ़ते थे और ज़्यादातर लड़कियां उन्हें ही राखी बांधा करती थीं. क्यों? क्योंकि उनके पास सबसे ज़्यादा पैसे होते थे! कुछ लड़कों को तो हम 'Brother India' के नाम से भी बुलाते थे.

2. अनुजा

मेरे पास कई सारी किताबों का ढेर है क्योंकि हर राखी मेरा भाई मुझे पैसों की जगह किताबें देता था. उसका मानना था कि पैसे खर्च हो जायेंगे लेकिन किताबें हमेशा काम आएंगी.

3. रेमा

हमारे स्कूल में रक्षाबंधन के दिन बच्चों की घिग्घी बंध जाती थी, क्योंकि हमें राखी पर भाई-बहन बनाना और राखी पहनाना मना था. और ये निर्देश स्कूल डायरी में लिखा था. पता नहीं क्यों?

4. प्रियोदत्त

मैं उम्र में छोटा होने के साथ-साथ बहुत खुराफ़ाती था. मेरी बहन मुझसे पांच साल छोटी है. 8वीं क्लास के दौरान मैंने अपने कुछ दोस्तों के साथ स्कूल से बंक मारना शुरू कर दिया था. यशस्वी (मेरी बहन का नाम) को मुझे अपनी साइकिल से ले कर स्कूल आना और जाना पड़ता था. इसीलिए आधी छुट्टी में स्कूल से भाग जाने पर मैं पूरी छुट्टी होते ही स्कूल के गेट पर आ जाता और साइकिल के पीछे उसे बैठाकर घर ले जाता. वो हमेशा पूछती थी कि 'पिया (मेरा घर का नाम) तू आधी छुट्टी में कहां चला जाता है?' मेरे पास भी मुक्कमल जवाब होता था, 'बहन...मैं तेरे लिए चीज़ लेने जाता हूं, मीठी-मीठी चीज़' और उसके हाथ पर जामुन रख देता जो मैं एक सरदार के खेत से चोरी-छुपे तोड़ कर लाता था. वो बहुत खुश होती. बहुत दिनों तक ऐसा चलता रहा. इन दिनों मेरी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. मेरी संगत भी काफ़ी ग़लत हो रही थी, लेकिन एक दिन किसी कारणवश मैं जामुन नहीं ला पाया. उस दिन यशस्वी ने घर पर मां को सब कुछ सच-सच बता दिया. मां ने मेरी जो कुटाई की उसके बाद कभी मैं स्कूल से नहीं भागा. उन लड़कों की तरफ़ से ध्यान हटा कर पढ़ने-लिखने लगा. यशस्वी जानती थी कि सुबह स्कूल जाते वक़्त मैं उससे उस मार का बदला लूंगा पर फ़िर भी हिम्मत कर के उसने उस दिन झूठ की दीवार को गिरा दिया. अगर वो ऐसा न करती और उसी लालच के चलते सब कुछ छुपाती रहती तो शायद आज मैं कुछ और ही होता.

5. गायत्री

मेरे भाई ने तो मुझ पर WWE के सारे पैंतरे आज़माए हैं. मम्मी-पापा से मेरी शिकायत की है, मेरी चॉकलेट्स चुराई हैं और कहा है कि 'मुझे कचरे के डब्बे से उठाया गया था'. यही नहीं, उसके सामने आने पर वो मुझे मार भी देता था. लेकिन ये सब फिर भी ठीक था. भाई ने मुझे सबसे बड़ा झटका तब दिया जब उसने बताया कि सैंटा क्लॉस नहीं होता है! उस समय मैं सिर्फ़ 15 साल की थी. उस बात के लिए मैंने उसे आज तक माफ़ नहीं किया है.

6. जयंत

हुआ कुछ यूं था कि पापा ने नया म्यूज़िक प्लेयर लिया था. मैं दोस्तों के साथ पार्टी करने उस म्यूज़िक प्लेयर को लेकर चला गया. किसी कारण से वो ख़राब हो गया. पापा जब अपने काम से वापस आए तो दीदी ने म्यूज़िक प्लेयर के ख़राब होने की बात पापा से तब तक नहीं बोली जब तक पापा ने उसे तोड़ न दिया. मैं पिटाई से बच गया. अगले दिन मां ने भी दीदी को इस बात के लिए बहुत सुनाया था. उस वक़्त तो मुझे भी दीदी पर बहुत गुस्सा आया था, लेकिन आज वही यादें चेहरे पर मुस्कान और आंखों में नमी दे जाती हैं. थैंक यू मेरी बहन होने के लिए और मैं हर बार आपको ही अपनी बहन के रूप में भगवान से मांगने के लिए प्रार्थना करूंगा.

7. ईशा

मैं क्लास3 में थी और मेरा भाई 5th में. हर दिन स्कूल के बाद मैं और मेरा भाई, पैदल चल कर वापस घर आते थे. एक दिन उसने मुझे आर्डर दिया कि 'मेरा बैग बहुत भारी है. तुझे पकड़ना पड़ेगा.' मुझ नन्ही-सी जान को भरी दोपहरी में एक नहीं, दो-दो बैग पकड़ने पड़े. आज हम दोनों ही उस बात पर बहुत हंसते हैं कि वो मुझे कैसे बुली किया करता था.

8. विष्णु

मेरी बहन हम तीन भाई बहनों में सबसे छोटी है और हमारे संयुक्त परिवार की इकलौती लड़की भी. हमारे बाद पढ़ाई शुरू कर के वो हमसे पहले ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट भी हो गई. पूरे परिवार की जान जैसे उसी में बसती है. बातूनी इतनी कि जैसे मुंह में मोटर फिट कर दिया गया हो. तेज़ इतनी कि उससे पार पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. दादा-दादी से लेकर नाना-नानी सारी बुआओं और मौसियों के बीच समान रूप से पसंद की जाने वाली. इकलौती होने की वजह से उसे हर जगह से गिफ्ट मिलते और हम मन-ही-मन कुढ़ते भी रहते हालांकि हम इसे जाहिर नहीं करते. 
माहिर इतनी कि हर पर्व-त्योहार से पहले वो जुगाड़ कर लेती है कि उसे किससे क्या चाहिए? और हम हर बार कन्नी काटने और कुछ उसी से ऐंठने की फिराक़ में लगे रहते हैं. वो हमें हर बार माफ़ कर देती है कि जाओ बच्चू तुमसे न हो पायेगा. और हम मन-ही-मन सारा हिसाब चुकता करने की ठाने बैठे हैं. 
अब फ़िर से रक्षाबंधन आ गया है, हम और वो हज़ारों किलोमीटर दूर हैं. उसने हमसे पता पूछ कर राखी भी भेज दी है और गिफ़्ट के लिए एक बार भी नहीं कहा. वो जानती है कि हम इतना ही कमा पाते हैं कि दर-बदर दिल्ली जैसे महानगर में किसी-किसी तरह गुज़र-बसर कर सकें. मगर हम भी कहे देते हैं कि एक-दिन तेरी सारी शिकायतें दूर कर देंगे. बस इतना ही.

9. अनु

मेरा कोई सगा भाई नहीं. बस हम दो बहनें हैं. राखी के त्योहार से हमारा परिचय हो, इसलिए बचपन में ही बाबा-दादी ने चाचाओं को ही राखी बंधवाना शुरू करवा दिया, ये कह कर कि जब परिवार में कोई भाई हो, तो ये प्रथा बंद कर दी जाये. हम दोनों बहनें सुबह से तैयार हो कर ख़ुशी-ख़ुशी अपने चाचाओं को ही राखी बांध देते थे, और पैसे मिलने का इंतज़ार करते थे. वैसे कज़िन भाई बहुत थे. और सुबह से सबका आना-जाना लगा रहता था. वह दिन मुझे अब भी याद हैं, क्योंकि जॉइंट फैमिली में यही मज़ा था. सब हर छोटी-बड़ी खुशियों में एक साथ शामिल होते थे. फिर हमारे यहां हुआ एक भाई. चाचा-चाची की बेटियों और हमें मिला कर, पांच बहनों में एक अकेला. सबसे छोटा. और उसकी रक्षा जहां तक मुझे याद है, बहने ही करती थीं.

10. सुमित

जब आपकी खुद की कोई बहन नहीं होती तो आपकी बहुत सारी बहनें होती हैं. चाचा से ले कर मामा की बेटियां आपकी कलाई पर राखी बांध कर रक्षाबंधन वाले वाली दिन आपकी बहन होने का फर्ज़ अदा करने चली आती हैं. पर इन सब रिश्तेदारी बहनों में एक बहन ऐसी है, जिसे सही मायने में अपनी बहन कह सकता हूं. वो है हिल्ली दीदी. स्कूल की वजह से बस गर्मी छुट्टियों के दौरान ही हम सब इकट्ठा हो पाते थे. दो चार घंटे शांत बैठने और एक दूसरे की भरपूर शक्ल देखने के बाद सारा घर हमारी मस्तियों और झगड़ों की आवाज़ से गूंज उठता था. घर में सबसे छोटा होने की वजह से सबसे ज़्यादा लाड़-प्यार के अलावा मार की कभी कमी नहीं हुई. कभी टेलीविज़न रिमोट के लिए लड़ना, कभी बोरिंग न्यूज़ को हटाकर कार्टून देखने के लिए लड़ने में मैं अपनी बहादुरी समझता था. एक बार दोपहर का खाना खाने के बाद रिमोट के लिए जब हमारा द्वंद युद्ध शुरू होने ही वाला था कि दीदी ने रिमोट अपने पास रख लिया. इस बार जब मैं अपनी बहादुरी दिखाने के लिए दोबारा रिमोट छीनने के लिए आगे बढ़ा तो दीदी का ज़ोरदार मुक्का पेट पर पड़ा, दिन में तारे दिखना किसे कहते हैं, उस दिन मालूम पड़ा. कसम से जान निकलने को हो गई थी. शायद वो छुट्टियां हम सब की बितायी आखरी छुट्टी थी. उसके बाद पढ़ाई और करियर की भाग दौड़ में इतना मशरूफ़ हो गये कि कभी मिलने का वक्त ही नहीं मिला. पर पिछले साल जब दीदी की जॉब गुड़गांव में लगी तो रक्षाबंधन पर वो घर आईं. राखी बांधने के बाद जब हम सब खाने-वाने से निपट कर हॉल में बैठे तो टेबल पर पड़े टी.वी का रिमोट देख कर हम दोनों मुस्कुरा दिए.

11. राम

पिछले साल का रक्षाबंधन मेरे लिए सबसे यादगार रहा, क्योंकि उस रक्षाबंधन पर मैं घर से दूर रोहतक मैं था. लेकिन ये पर्व की ताकत ही होती है जो आपको अपने घर की तरफ़ सिर्फ़ इसलिए लेकर जाती है कि आप अपनी बहन से राखी बंधवा सकें. कुछ ऐसा ही मेरे साथ हुआ, रोहतक में मैं एक समाचार पत्र में कार्य कर रहा था जहां रक्षाबंधन पर छुट्टी तो होती ही नहीं थी. मेरे साथ काम करने वाले सहयोगियों को उस दिन इसलिए छुट्टी मिल गई थी कि वो पिछले कुछ सालों से रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जा पाए थे. खैर मेरा घर तो दिल्ली में ही था, तो मैंने सोच लिया था कि सुबह रूम से जल्दी निकल कर घर पहुंच जाऊंगा और शाम को वापस रोहतक आ जाऊंगा. लेकिन रक्षाबंधन पर घर आने की बात मैंने अपनी बहन को नहीं बताई थी, क्योंकि इसका भी अपना अलग मज़ा होता है. जब मैं रक्षाबंधन के दिन सुबह-सुबह घर पहुंचा तो मुझे देख कर मेरी बहन काफ़ी खुश हुई. उस पल की खुशी केवल भाई-बहन ही समझ सकते हैं. खासकर वो लोग जो लंबे समय से किसी कारणवश अपनी बहन से दूर होते हैं और रक्षाबंधन पर ही मिलते हैं.

12. आंचल

मेरे भाई ने मुझे बहुत परेशान किया है. स्कूल में मैं उसका बैग पैक करती थी, उसके जूते पॉलिश करती थी और यूनिफार्म अरेंज करती थी. वो उसे USB (यूनिफार्म, शूज़ और बैग) कहता था. मुझे उसका टाईमटेबल देख कर उसकी फिज़िक्स, केमिस्ट्री और दूसरी किताबें भी रखनी होती थीं. उसकी किताबों को देख कर मैं इतना डर गयी थी कि साइंस लेने की बजाय मैंने कॉमर्स चुना.

13. ईशान

मेरी बहन मुझसे 12 साल बड़ी है और उसने मेरी देखभाल मां की तरह ही की है. बचपन में मैं अपने बर्थडे पर सबसे ज़्यादा excited रहता था. मेरी ज़िद रहती थी कि चाहे कुछ भी हो जाए, मेरा केक रात के 12 बजे ही कटेगा. एक बार किसी कारणवश पापा-मम्मी मेरी बर्थडे पर केक नहीं ला पाये. बस फिर क्या था, मैंने रोना-धोना, हंगामा मचा दिया. दीदी से ये देखा नहीं गया और उसने पापा को अपने साथ चलने को कहा. न जाने कहां से, 12 बजने से पहले मेरा बर्थडे केक, मेरे सामने था. मैंने तो ख़ुशी-ख़ुशी अपना केक काटा और सो गया, लेकिन अब सोचता हूं, तो लगता है कि दीदी ने मेरी ख़ुशी के लिए कितना कुछ किया है. इस रक्षाबंधन पर मैं घर नहीं जा पाया, लेकिन दीदी की राखी ज़रूर आ गयी है. मां से बढ़ कर प्यार करने के लिए शुक्रिया.

कुछ रिश्ते इतने अनमोल होते हैं कि उन भावनाओं को शब्दों में पिरोना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. भाई-बहन का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही होता है. थोड़ी धूप-थोड़ी छांव, थोड़ी मस्ती, थोड़े प्यार भरे घाव. ग़ज़बपोस्ट की तरफ़ से आप सभी को रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं.


0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

नई पोस्ट पुरानी पोस्ट मुख्यपृष्ठ

Featuredr Topics

  • satta matka results सट्टा मटका कल्याण ओपन
    सट्टा मटका कल्याण ओपन, सट्टा मटका कल्याण बाजार, सट्टा मटका कल्याण मुंबई, सट्टा मटका किंग / मंत्र,   मटका भी सत्ता अनिवार्य है का एक रूप...
  • gali disawar satta king chart gali disawar upgameking result
    गली दिसावर रिजल्ट ,   LIVE GALI RESULT CLICK देसावर ओर गली मे होगा महाधमाका देसावर ओर गली की कनफरम 5 जोड़ी जो कि डायरेक्ट सट्टा कम्पनी से...
  • एपफ बैलेंस इन्क्वारी | यूएन नंबर रजिस्ट्रेशन
    एपफ बैलेंस इन्क्वारी एपफ बैलेंस चेक ऑन मोबाइल मोबाइल से एफ़ एफ बैलेंस चेक करे करने के लिए आप यूगांडा एप्लिकेशन डाउनलोड करें। na...
  • Aapna khata rajasthan bhulekh अपना खाता राजस्थान भूलेख नक्शा खसरा खतौनी -जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड
    अपना खाता राजस्थान, राजस्थान भूलेख नक्शा, राजस्थान खसरा खतौनी, राजस्थान जमाबंदी नकल ऑनलाइन डाउनलोड, Apna Khata Dekhe Online Jamabandi Nak...
  • ईरान में बनी पैगम्बर मुहम्मद पर बनी सबसे महंगी फ़िल्म क्यों आई विवादों में? जानें!
    इस बात का इतिहास गवाह है कि धर्म के मामले में सभी के अपने अलग-अलग मत होते हैं. दुनिया के मशहूर चिंतक कार्ल मार्क्स कहते थे कि “धर्म एक अफ़...
  • ramdev baba राम देव बाबा की योग , प्राणायाम , दवा , वीडियो ,
    राम देव बाबा : की योग , प्राणायाम , दवा , वीडियो ,  ramdev baba history in hindi हरियाणा में रामकृष्ण यादव के नाम से पैदा हुए रामदेव क...
  • ईसबगोल के फायदे और इसका सही इस्तेमाल
    आधुनिक इलाज के दौर में 'ईसबगोल' का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। पाचन तंत्र से संबंधित समस्याओं में दवा के रूप में इसका इस्तेमाल ह...
  • सलमान खान को सब पहचानते हैं, लेकिन क्या उनके बारे में ये 10 बातें जानते हैं?
    सलमान खान, बॉलीवुड के 'Good Bad Boy' हैं. कईओं के लिए सलमान प्रेरणा का स्रोत हैं, तो कइयों के लिए एक बिगड़ा हुआ अमीरज़ादा, कइयों के ...
  • Softwares for Free download
    Network Ethereal -  http://www.ethereal.com/ NetStumbler -  http://www.netstumbler.com/ SuperScan -  http://www.foundstone.com/resour...
  • Computer Tips in hindi
    यह तरीके बनायेगें अापको कम्‍प्‍यूटर पर तेज, स्‍मार्ट और सुरक्षित   " My Big Guide पर यह 300 वीं Post है, सोचा कि इस पोस्‍...
Blogger द्वारा संचालित.

Recent posts

  • ►  2018 (2)
    • ►  July (1)
    • ►  March (1)
  • ►  2016 (1)
    • ►  May (1)
  • ▼  2015 (654)
    • ►  September (165)
    • ▼  August (456)
      • इन 21 लोगों ने ये गलतियां करके क्या सोचा था. सरदार...
      • एक झक्कास फ़ोटो Photo Bombing के बाद ऐसे हो जाती ह...
      • भारतीय जब मिल कर करते हैं जुगाड़ तो वो कुछ ऐसे दिख...
      • लगता है इन 10 Celebs का जानवरों से है कुछ पिछले जन...
      • इन 14 बंदों को देख कर आप भी यही कहेंगे कि “इन्हें ...
      • 10 ऐसी बकवास बातें जो हमें Indian Ads सिखाते हैं
      • सही मौके पर ग़लत तस्वीरों का खामियाज़ा कैसे भुगता ...
      • इन 33 लोगों को कौन समझाए हर वक़्त को कैमरे में कैप...
      • समंदर किनारे की गई मस्ती नहीं पड़ती सस्ती, बताती ह...
      • इनके ‘हेयर स्टाइल’ ने साबित कर दिया की ये लोग सही ...
      • इन 13 लोगों ने ये अतरंगी पैंटें पहन कर बहुत ज़्याद...
      • इन 7 लोगों ने साबित किया कि रहने के लिए महलों की ज...
      • घर में था किचन, किचन में थी दीवार और दीवार के पीछे...
      • इस Ghost Car को देखने के बाद आप इसमें ज़रूर बैठना च...
      • ये होटल्स अजीब ज़रूर है, पर इनमें रहने का रोमांच बि...
      • चेन ने साबित कर दिया हाथों के बिना भी आप ज़िंदगी अ...
      • राखी का दिन इन सेलेब्स के लिए होता है Exclusively ...
      • इन 14 सितारों की जिंदगी में भी हैं कुछ अनसुने सच, ...
      • बॉलीवुड सितारों के कुछ ऐसे लव-अफेयर्स और रिश्ते जो...
      • आज रक्षाबंधन मनाइये, भाई-बहन के इन खट्टे-मीठे किस्...
      • चश्मदीद की गवाही ने जसलीन कौर छेड़छाड़ मामले में फ़िर...
      • फ़िल्म तो है बाहुबली जिसमें लगी Visual Effects की ...
      • आपके घर में रखी ये 10 आम सी चीज़ें कभी भी आपकी जान ...
      • Microwave तो आपने इस्तेमाल किया ही होगा, लेकिन ये ...
      • दुनिया की 8 ऐसी रहस्यमयी जगहें जहां हम-आप चाह कर भ...
      • इनका नाम है लेडीबियर्ड, काम है क्रॉस-ड्रेसिंग, रेस...
      • भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने इस रक्षाबंदन दी महिला...
      • भाई के लिए बहन की जिंदगी से बढ़ कर कुछ नहीं. उसके ...
      • क्रिकेट की दुनिया में नाम बनाने से पहले ये क्रिकेट...
      • अब अंतरिक्ष में भी लोग उठा सकेंगे व्हिस्की का लुत्...
      • इस 14 वर्षीय कोरियाई किशोर के एक रात की कमाई आपको ...
      • पहला पुरूष जो मां है, अजीब सुनने में लगता है, लेकि...
      • अब अंतरिक्ष में भी लोग उठा सकेंगे व्हिस्की का लुत्...
      • दुनिया के 6 ऐसे एयरपोर्ट जहां से उड़ने के दौरान आप...
      • एक 3 साल की बच्ची ने सलमान खान को शादी के लिए किया...
      • जापानियों द्वारा बनाए गए इस जूते को आप अपने पैरों ...
      • हॉलीवुड के ये 10 सबसे अमीर एक्टर्स स्टार बनने से प...
      • ऑस्ट्रेलिया का एक बार जहां लड़कियां Serving Trays ...
      • बॉलीवुड के इन सितारों से सीखें सेल्फ़ी लेने का हुन...
      • अरे! बॉलीवुड सितारों के बारे में कुछ अंजानी बातें ...
      • इनके बिस्तर के नीचे से तो मगरमच्छ, अजगर और डेड बॉड...
      • प्रिंटर और प्रिंटिंग के बेहतरीन टिप्‍स और ट्रिक्‍स...
      • स्‍वतंत्रता दिवस पर टिप्‍स और ट्रिक्‍स का सबसे बडा...
      • गूगल वेब लाइट से मिलेगी स्लो कनेक्शन पर फास्ट स्पी...
      • एक साथ करें 200 लोगों से ग्रुप कॉल
      • नया कंप्यूटर खरीदने से कुछ बातों पर ध्‍यान दें
      • ईमेल क्लाइंट क्या है
      • मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स ओएस चलायें अपने ब्राउजर में
      • क्‍या होता है वेब प्रॉक्सी सर्वर
      • 10 जीबी की फाइल को ईमेल के साथ अटैच कीजिये
      • जानें एडोब रीडर के बेहतरीन टिप्‍स
      • ऑनलाइन टूल्‍स का बेहतरीन संग्रह
      • गूगल इनपुट टूल से कीजिये अपनी भाषा में काम
      • कैसे लें अपने फेसबुक डाटा का बैकअप
      • क्‍या आप भी गूगल प्‍लस ईमेल नोटिफिकेशन से हैं परेश...
      • बिना जाने रीसेट कीजिये विण्‍डोज का पासवर्ड
      • तुरंत बदलिये अपना पासवर्ड और बचिये हार्टब्‍लीड से
      • गूगल के राजनीति और चुनाव पोर्टल पर लें वोट देने की...
      • विण्‍डोज XP का अन्‍त
      • 164 Skydivers ने आसमान में इकट्ठे कलाबाजी कर बनाया...
      • दिल की जगह धड़कती है ओमवती के सीने में किडनी
      • जानिए क्या है राधे मां का इतिहास और क्यों बना नया ...
      • बिना मेक-अप पत्नी को देखने के बाद दुल्हे ने मांगा ...
      • 11 दांतों की कुर्बानी देने के बाद पता चला कि असली ...
      • जयपुर के रिक्शे वाले ने 1.17 लाख रुपये लौटाकर दिखा...
      • ‘हम दिल दे चुके सनम’ की तरह एक पति ने अपनी पत्नी क...
      • बंगलुरु के इस एनाकोंडा ने उड़ाई सरकार और प्रशासन की...
      • कलियुग में भी हैं श्रवण कुमार: माता-पिता को कंधों ...
      • अपने पार्टनर को किसी और के साथ देख कर बॉलीवुड के य...
      • इन 20 फ़ोटोज़ में संजोये हुए हैं इतिहास के कुछ दुर्ल...
      • एक ट्विटर यूज़र ने आराध्या पर बनाया Meme, जिस पर D...
      • ये हैं महाराष्ट्र के दशरथ मांझी जिन्होंने अकेले का...
      • सीवर के पाइप लाइनों में किस्मत बदलने वाली चीज़ें भी...
      • इस होटल का नाम है ‘बेवकूफ़’ लेकिन यहां खाना खाने व...
      • पाकिस्तान ने दिया राहुल राम के गाने ‘मेरे सामने वा...
      • जर्मन स्टूडेंट ने फ्लैट के बजाय ट्रेन को बनाया अपन...
      • ये हैं दुनिया के शानदार 10 Elevators जिनकी सवारी आ...
      • उर्दू में लिखी गई श्री रामचरितमानस के 105 साल पुरा...
      • ये हैं दुनिया के शानदार 10 Elevators जिनकी सवारी आ...
      • 1946 से 1955 के बीच नवजात बच्चों की रेस कुछ इस तरह...
      • Whatsapp Web – Use Whatsapp in Google Chrome Brows...
      • Factory Reset iphone without Password – Ultimate G...
      • How to Change Facebook Themes with Chrome Extensio...
      • How to Schedule SMS and Social Messages With Schem...
      • How to Post Custom Via Status on Facebook
      • Use Two Different Profile Pictures on Facebook
      • Tips to Identify Fake Facebook Account Easily
      • Selecting / Inviting All Friends
      • Making Your Profile Photo Un-clickable
      • Creating Your Own Emoticon on Facebook Chat
      • Adding Animated Custom Tabs
      • Removing Your Last Name in Your Facebook Profile
      • Prevent Fb Accounts from Being Hacked – Basic tips...
      • Facebook app for Windows 8.1 Download.
      • Retrieve Deleted Facebook Messages,Photos and Vide...
      • अपने फोन में एक साथ दो फेसबुक एकाउन्‍ट यूज कैसे कर...
      • डेस्‍कटॉप शेयरिंग समस्‍या को दूर कीजिये इन एप्‍लीक...
      • फेसबुक और ट्विटर प्रोफाइल बनाईये और भी जबरदस्‍त इस...
      • अपना फ़ॉन्ट खुद डिजायन करें
      • सावधानी बरतिये वरना आप बन सकते हैं शिकार
    • ►  July (28)
    • ►  June (5)

About Me

  • publisher club
  • raaz kumar

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *


Disclaimer: This website is Education purpose only, you have to verify information eighter accurate or not.

About us Contact privacy policy TOS Disclaimer