महिलाओ को महज़ एक वस्तु के तौर पर देखना और प्रदर्शित करना कोई नया शगल नहीं है. जहां छोटी-छोटी लड़कियों की ख़ूबसूरती के मानक भी बाज़ार तय करता है. पॉपुलर कल्चर और फैशन ट्रेंड के आड़ में आज-कल कुछ भी परोसा जाता है. मगर इस वाकये को पढ़ कर तो आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आख़िर इंसान कहां तक जा सकता है...

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का यह बार उनके प्रचार-प्रसार को इस स्तर तक ले गया कि, उसने सारे लोगों को हैरान और गुस्सा कर दिया.
इस क्रूस बार ने इसकी री-लॉंच पार्टी में कुछ महिला मॉडल्स के नग्न शरीर पर खाने के लिए फलों को सजा कर परोसा. यहां इन मॉडल्स को टेबलों पर थाल के तौर पर रखा गया था.
इस क्रूस बार ने इसकी री-लॉंच पार्टी में कुछ महिला मॉडल्स के नग्न शरीर पर खाने के लिए फलों को सजा कर परोसा. यहां इन मॉडल्स को टेबलों पर थाल के तौर पर रखा गया था.
Here are the flicks from the #CruiseBar launch last night with a nude ladies draped in food.... 😫😫🍑🍊🍏🍌🍎🍇🍒🍐😫😫#NOPE pic.twitter.com/Zw9dEomNoX
— Dan and Maz (@DanAndMaz) August 26, 2015
यहां पुरुष मॉडल्स को भी बतौर सजावट रखा गया था, मगर वे थाल की भूमिका में नहीं थे.
I think I didn't get the memo at the @CruiseBarSydney #cruisebarsydney#VIP #events #launchparty #overdressed pic.twitter.com/acWR5hlSO2
— Rafael Ruiz (@travelwithraf) August 26, 2015
इस बार के द्वारा की गई स्टंटबाजी ने तो शुरुआत में ख़ासी सुर्खियां बटोरी, मगर इस स्टंट की वजह से उनकी बहुत भद्द पिटी. लोग उनके इस तरह के भौडे प्रदर्शनी से बहुत नाराज थे. लोगों ने उस बार के फेसबुक पेज पर कमेंट के माध्यम से उनका विरोध दर्ज कराया. ऑस्ट्रेलिया के ग्रीन पार्टी की पूर्व सचिव ‘जेन ओकले’ ने इस कृत्य पर बार को आड़े हाथों लिया और इस पोस्ट को अब हटा लिया गया है.
यहां आप वह तस्वीर और लोगों द्वारा किए गए कमेंट्स साफ़-साफ़ देख सकते हैं.


यहां कुछ लोगों की ऐसी ट्वीट्स हैं जिनमें वे उनका विरोध दर्ज करा रहे हैं.
Appalling. Women used as serving trays at Sydney bar in PR stunt.http://t.co/bFhSU4iXyN pic.twitter.com/f58ppMB3r0
— Steve Williams (@randomswill) August 26, 2015
This is the display tonight at the Sydney Overseas Passenger Terminal Cruise Bar - unacceptable. #destroythejoint pic.twitter.com/aasWBgSQO2
— Melanie James (@melanie_james) August 26, 2015
अब ख़ुद को संभ्रांत और प्रगतिशील समझने वाले ऑस्ट्रेलिया देश के इन लोगों को क्या कहा जाए. अब इन्होंने जो किया है उसके लिए तो वे माफ़ी के भी हक़दार नहीं.
आख़िर हाड़-मांस से बनी इन स्त्रियों को कोई कैसे एक बर्तन के तौर पर देख सकता है?