हम अपने खुशहाल पलों को कैद करने के लिए फ़ोटो कैप्चर करते हैं. ऐसा तो नहीं है जनाब कि हर तस्वीर उम्दा ही हो, कुछ एक तस्वीरें बुरी भी होती हैं. तो यहां इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी तस्वीरें दिखायेंगे जिनको देखने के बाद पहले आप कहेंगे “वाह” पर बाद में ज़ुबां से निकलेगा “क्या.”
1. तुम्हारी शादी हो जाने से कुत्ता बेहोश हो गया...

2. केक काटने के लिए दिया था बेटा, बिगाड़ने के लिए नहीं

3. और भाईसाहब की तो फट गई... पैंट

4. और इन मोहतरमा ने अपनी शादी के दौरान कुछ इस तरह की तस्वीर कैप्चर करवाने का फैसला किया

5. बच के रहना बाबा...

6. पापा से सारे बदले अभी ही ले लो उस्ताद

7. जनता बहुत ज़्यादा बढ़ रेली है सच में
