एपफ बैलेंस इन्क्वारी
एपफ बैलेंस चेक ऑन मोबाइल
मोबाइल से एफ़ एफ बैलेंस चेक करे करने के लिए आप यूगांडा एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
nahitoh
एसएमएस या मिस्ड कॉल डीडो एपफू को नंबर को, ऐप की मोबाइल से,
हाँ कॉल नंबर याद किया
चूक कॉल 01122901406
एसएमएस 773829 9 99
आप डाउनलोआएड कर ईपीएफ PASSBOOK को यूएन नंबर से
उमंग एपीपी
पीएफ PASSBOOK डाउनलोड पोर्टल
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
यूएन नंबर रजिस्ट्रेशन
यूएएन नंबर रजिस्ट्रेशन कर्ने के लीया, पेली आप यूं नंबर को जाह्न जरुरी हाय।
आप यूएएन सदस्य पोर्टल पर जाएँ,
का उपयोग करें बुरा, अपने यूए क्लिक करें क्लिक करें,
का उपयोग करें पीपी नंबर और मोबाइल नंबर का उपयोग करें,
पियर सबमिट करें
आप मोबाइल मोबाइल नंबर संख्या
बाड यून एग्फिफ़ाइड में जेथ वह इस्तेमाल करते हैं।
पिर सदस्य पोर्टल मेयन को सक्रिय करने के लिए विकल्प विकल्प
उपयोग के बाद यूने में प्रवेश करते हैं, अगर आप की संख्या आभार नहीं होती है,
आप आप का यूं जानते ही नहीं,
और स्थिति भी जंतिई ऐक्रगेमशन है या नहीं।
पीर एक बार पोर्टल पे एके, पासवर्ड विकल्प भूल गए पर क्लिक करें
आप की संख्या संख्या हमें दाल करते हैं
मोबाइल नंबर को एसएमएस एत हाय ओएस ओटीपी को डालदीइगी और नया यूएन पासवर्ड सेट करें।
उपयोग के लिए पोर्टल का प्रवेश करें।
एपीएफ बैलेंस पूछताछ के लिए आवेदन करें और अपना पासवर्ड डालो लॉगिन करें, डाउनलोड करने के लिए आप एपीएफ पासबुक का उपयोग कर सकते हैं और एपीएफ बैलेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि से भविष्य उज्जवल कीजिये
कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसका लाभ सभी स्तर के लोग ले सकते हैं किन्तु इसके लिए वेतन ६५000 रु से अधिक होना चाहिए I लोग जिनका वेतन ६५०० रु से अधिक हैं वे हर माह १२ प्रतिशत ईपीएफ के खाते में जमा करे और उसी के सामने १२ प्रतिशत नियोक्ता आपके उसी खाते में जमा करदिये जायेंगे | इस योजना के तहत आपके खाते में कुल २४ प्रतिशत जमा किया जायेगा जो बहोत ही लाभ दायक होगा सभी के लिए | जो लोग अपना भविष्य सुरक्षित और उज्जवल चाहते हैं वे ईपीएफ में जमा करवाए| इस योजना के तहत लोग ब्याज का लाभ भी ले सकते हैं जो सरकार द्वारा दिया जाता हैं |यह १ मौका हैं जिसके तहत लोग अपने लिए अधिक राशि प्राप्त कर सकते हैं सिर्फ १२ प्रतिशत जमा करके|
आजकल लोगो को सत्रक रहना बहोत आव्यशक हैं और इसके लिए यह जानना जरुरी हैं की वेतन मे से जो १२ प्रतिशक राशि कटी जाती हैं वो क्या ईपीएफ मे जमा हो रहा हैं या नहीं | इसके साथ ये भी बहोत जरुरी हैं की क्या सरकार अपनी तरफ से १२ प्रतिशक खाते में जमा कर रही हैं या नहीं | ईपीएफ खाते के लिए सरकार UAN न. देती हैं जो बैंक खाते और आधार न. से लिंक होता हैं |इस UAN न. के द्वारा ईपीएफ खाते मे योजना के तहत कितनी राशि जमा हुई पता कर सकते हैं |किसी भी ईपीएफ खाते की जानकारी प्राप्त करने के लिए बहोत से तरीके हैं जो कोई भी इस्तेमाल कर सकता हैं |
ईपीएफ एप के द्वारा UAN न. और रजिस्टर्ड मोबाइल न. से कहते में बैलेंस पता कर सकते हैं.यह एप के द्वारा UAN न. भी एक्टिव किया जा सकता हैं |
मिस कॉल देने से भी खाते में कितनी राशि हैं वो पता कर सकते हैं पर इसके लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए|अपने मोबाइल से ०११२२९०१४०६ पर मिस कॉल करने से खाते की जानकारी मोबाइल पे प्राप्त हो सकती हैं |
७७३८२९९८९९ न. पर मैसेज करने से आप अपना मोबाइल पे बैलेंस की जानकारी प्राप्त होती हैं और इसके लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना आवश्यक नहीं हैं |EPFOHO_UAN_<HIN> मैसेज भेजना हैं | HIN का मतलब यह हिंदी से हैं और लोग करीबन १० भाषा में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
ईपीएफ के फायदे
· ईपीएफ मे जमा होने वाली राशि पूरी तरह सुरक्षित हैं और इतना ही नहीं इस राशि में कोई कर नहीं ले सकता हैं | इस तरह यह जमा धनराशि जितनी जमा होती हैं उतनी ही मिलती हैं|
· भविष्य का किसी को पता नहीं होता इसीलिए यदि किसी को भी धनराशि की आवश्यकता हो तो यह जमा राशि इस्तेमाल कर सकते हैं | ईपीएफ खाते में काम से काम २ माह हो जाने चाहिए राशि निकल ने के लिए | लोग अपने हिसाब से राशि निकल सकते हैं और यहाँ तक की पूरी जमा राशि भी प्राप्त हो सकती हैं |
· जब तक आप नौकरी करते हैं तब तक यह राशि जमा करनी चाहिए जिससे अधिक से अधिक राशि प्राप्त हो | लोगो को निरंतर पैसे जमा करने चाहिए ताकि भविष्य में ज्यादा राशि प्राप्त हो |ईपीएफ खाते में जमा राशि लोग अपने भविष्य में जरुरत के समय इस्तेमाल कर सकते हैं |
· इस योजना के तहत पेंशन फण्ड का भी लाभ लोग उठा सकते हैं जो रिटायरमेंट के बाद पूरी राशि १ साथ मिल सकते हैं| इससे लोग अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते हैं|
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें